लगातार बारिश से शहर और देहात के कई इलाकों में जलभराव, रेलवे पुलिया की एक साइड में जलभराव होने के कारण पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रूट डायवर्ट किया, खन्ना नगर से लेकर मॉडल कॉलोनी जाने वाले रास्ते तक प्रेमनगर आश्रम के सामने सड़क किनारे बारिश का पानी भर गया
हरिद्वार । हरिद्वार में मंगलवार देर रात से बुधवार तक लगातार बारिश से शहर और देहात के कई इलाकों में जलभराव हो गया। दुकानों के आगे जलभराव होने के कारण व्यापारियों को भी खासी परेशानी हुई। वहीं बारिश ने उमस से लोगों को हल्की राहत दी। दिनभर कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा। बुधवार को बारिश के चलते भगत सिंह चौक पर जलभराव हो गया। रेलवे पुलिया की एक साइड में जलभराव होने के कारण पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रूट डायवर्ट किया। इसके अलावा मॉडल कॉलोनी, विवेक विहार और आसपास की कई कॉलोनियों में गलियों में सड़कें खुदी होने के कारण बारिश का पानी भरने से परेशानी खड़ी हो गई। ज्वालापुर के पुरानी अनाज मंडी, सर्राफा बाजार, कटहरा बाजार, पीठ बाजार के अलावा ढोल्लीखाल, देवतान और घोसियान, मैदानियान में भी बारिश से हल्का जलभराव हो गया। खन्ना नगर से लेकर मॉडल कॉलोनी जाने वाले रास्ते तक प्रेमनगर आश्रम के सामने सड़क किनारे बारिश का पानी भर गया। दुकानों के आगे जलभराव होने से व्यापारियों को भी परेशानी हुई। कनखल के कृष्णानगर और लाटोवाली, विद्या विहार कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में भी जलभराव हो गया। वहीं ज्वालापुर के ढोल्लीखाल, देवतान और घोसियान में बारिश के बाद जलभराव होने से नालियों में बहकर आया गोबर सड़कों पर जमा होने से स्थानीय लोग और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। दोपहर में करीब एक बजे बारिश थमी। लेकिन फिर से दिनभर हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश होती रही।