असलहा जमा न करने पर लाईसेंस होगा निरस्त, विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने जिले के दस हजार से अधिक लाइसेंसी असलहा को जमा कराने की तैयारी शुरु की
हरिद्वार । विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने जिले के दस हजार से अधिक लाइसेंसी असलहा को जमा कराने की तैयारी शुरु कर दी है। चेतावनी दी गई है कि असलहा जमा न करने पर लाईसेंस निरस्तीकरणी की कार्रवाई की जाएगी। अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए लाईसेंसी असलहा जमा कराए जाते हैं। पुलिस विभाग को लाईसेंसी असलहा जमा कराने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुलिस कप्तान डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने मामले की गंभीरता दिखाते हुए अधीनस्थों से जल्द से जल्द असलहा जमा कराने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को ज्वालापुर कोतवाली की टीम ने लाउडस्पीकर से असलहा जमा कराने की अपील की। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने ने बताया कि तीन दिन के अंदर अभियान चलाकर लाईसेंसी असलहा जमा कराने के निर्देश दिए गए है। चेतावनी दी गई है कि यदि कोई असलहा जमा नहीं करता है तो उसका लाईसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।