अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई बस, गंगा में गिरने से बाल-बाल बचीं, बस चालक को चक्कर आने से हुआ हादसा
हरिद्वार । मेला नियंत्रण भवन के समीप दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हिमाचल रोडवेज की बस पुल की रेलिंग से टकरा गई। रेलिंग में फंसकर बस रुक गई। बुधवार देर शाम को हिमाचल रोडवेज की बस सीसीआर के समीप गंगा में गिरने से बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि बस चालक को चक्कर आ गए थे। जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग से टकरा गई। गनीमत रही कि बस रेलिंग में अटककर रुक गई। वरना गंगा में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के तुरंत बाद मौके पर सीपीयू के दरोगा दिनेश पंवार, विकास कुमार, अमित कुमार पहुंचे। उन्होंने क्रेन से बस को सुरक्षित स्थान पर किया। उन्होंने बताया कि बस में करीब 12 ज्यादा यात्री सवार थे। कोई हताहत नहीं है।