सीडीएस जनरल बिपिन रावत को मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि, मेयर ने कहा जनरल बिपिन रावत का नाम भारतीय सेना के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा
रुड़की । सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।नगर निगम स्थित कार्यालय में मेयर गौरव गोयल ने शहीद बिपिन रावत को भारत मां का वीर सपूत बताते हुए कहा कि उनका परिवार तथा जनरल रावत खुद भारतीय सेना से जुड़े रहकर लंबे समय तक देश की सेवा की। जनरल बिपिन रावत का नाम भारतीय सेना के इतिहास में हमेशा याद किया जाता रहेगा।उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना से उत्तराखंड प्रदेश ही नहीं,बल्कि पूरा देश दुखी है। जनरल बिपिन रावत के साथ ही अन्य दर्जनभर भारतीय सेना के अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई घटना पर भी गहरा दुख व्यक्त किया गया।श्रद्धांजलि देने वालों में पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा,सुबोध चौधरी,रमेश चंद्र जोशी,अजय प्रधान,वीरेंद्र गुप्ता,विजय रावत, सचिन कश्यप,शक्ति राणा,संजीव राय उर्फ टोनी, मोहम्मद मुंतजीर,अरविंद कुमार, डॉ,सुशील नागर,अनूप शर्मा, अविनाश त्यागी,सार्थक गोयल, धाम सिंह व इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।