राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेसियों ने झोंकी ताकत, भगवानपुर विधायक ममता राकेश बोलीं- राहुल गांधी की रैली को लेकर हर किसी में अपार उत्साह
भगवानपुर । कस्बे में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 16 दिसंबर को देहरादून में होने वाली कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए मंथन किया। बैठक में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि भाजपा सरकार की पांच साल की विफलताओं से प्रदेश की जनता में भारी गुस्सा है। जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार है। राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेसियों में अपार उत्साह है। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश, फारूख प्रधान, नासीर प्रवेज, हुक्म प्रधान, सेठपाल परमार, मास्टर बिनारसी दास, राहुल चौधरी, धर्म पाल, रोहतास, यशपाल सिंह, राजकुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, बबलू चौधरी, अंकित कुमार, गयूर प्रधान, राजेन्द्र त्यागी, यावर, राव शहजाद आदि मौजूद रहे।