कांग्रेस नेता प्रमोद खारी ने लक्सर से की दावेदारी, जनसंपर्क कर सुनीं समस्याएं, बोले- आप और हम मिलकर करेंगे लक्सर विधानसभा का विकास
लक्सर । कांग्रेस नेता प्रमोद खारी ने लक्सर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी की हैं। उन्होंने अपना बायोडाटा कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सौंपा।
शनिवार देर रात तक कांग्रेस नेता प्रमोद खारी ने लक्सर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को साथ संवाद किया और समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि लक्सर विधानसभा क्षेत्र को भाजपा विधायक ने विकास के मामले में बहुत पीछे धकेल दिया है। कहीं पर भी विकास नहीं हुआ। कहा कि लक्सर विधानसभा का विकास आप और हम मिलकर करेंगे । उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि पार्टियों नंदन अगर मौका दिया तो लक्सर क्षेत्र के विकास के लिए हम संकल्पबद्ध है।