रंग और उमंग का त्योहार होली, भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित मोहन अग्रवाल ने सभी को दी होली की शुभकामनाएं, कहा सद्भाव, समरसता और भाईचारे का प्रतीक है होली पर्व

रुड़की । भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित मोहन अग्रवाल ने सभी को होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि रंग और उमंग का त्यौहार होली एकता, सद्भाव, समरसता और भाईचारे का प्रतीक है होली। उन्होंने कहा कि यह नागरिकों को कटुता, वैमनस्य और अन्य भेदभाव भुलाकर मिल जुलकर उत्सव मनाने की प्रेरणा देता है। इस दिन से खेतों में सरसों खिल उठती है। बाग-बगीचों में फूलों की आकर्षक छटा छा जाती है। पेड़-पौधे, पशु-पक्षी और मनुष्य सब उल्लास से परिपूर्ण हो जाते हैं। खेतों में गेहूँ की बालियाँ इठलाने लगती हैं। बच्चे-बूढ़े सभी व्यक्ति सब कुछ संकोच और रूढ़ियाँ भूलकर ढोलक-झाँझ-मंजीरों की धुन के साथ नृत्य-संगीत व रंगों में डूब जाते हैं। चारों तरफ़ रंगों की फुहार फूट पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share