लूटपाट का विरोध करने पर नाबालिग को मारी गोली, घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीम

हरिद्वार । सिडकुल क्षेत्र के गांव आन्नेकी हेतमपुर में लूटपाट का विरोध करने पर नाबालिग को गोली मार दी गई। घटनास्थल पर ही लूटा गया सामान छोड़कर तीनों हथियारबंद बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। हाथ में गोली लगने से घायल किशोर को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कई घंटों तक चली सघन चेकिंग के बाद भी आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। क्षेत्र के गांव आन्नेकी हेतमपुर में ग्रामीण प्रवण के घर देर रात हथियारबंद बदमाश घुस आए। घर से एक घरेलू सिलेंडर एवं दस्तावेजों से भरा बैग लेकर फरार हो रहे बदमाशों में से एक बदमाश को प्रवण के नाबालिग बेटे सतांश ने पकड़ लिया। इसी दौरान बदमाश ने असलहे से किशोर पर फायर झोंक दिया। हाथ में गोली लगने से किशोर खून से लथपथ हो गया। इधर, हो हल्ला होने पर ग्रामीणों के एकत्र होने तक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इधर, लहुलूहानवस्था में किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गोली उसके हाथ में फंसे होने की बात सामने आई है। पुलिस ने कई घंटों तक बदमाशों की धरपकड़ के लिए बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया लेकिन वे हाथ नहीं आ सके। उधर, पुलिसिया पड़ताल में सामने आया कि हथियारबंद बदमाशों ने पहले गांव की ही एक हलवाई की दुकान में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन दुकान मालिक के जाग जाने के बाद वह खुद को पुलिसकर्मी बताकर मौके से चलते बने। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि 38 के प्रतिबंधित बोर से फायर किया गया है। घटना के खुलासे में पुलिस टीम जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share