रुड़की भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रदीप बत्रा ने किया नामांकन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी और जीत का लिया संकल्प
रुड़की। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा प्रत्याशी बनने के बाद आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए समर्थकों और शहर की जनता से भारी मतों से जीतने का आशीर्वाद लिया। इस दौरान कोविड़ गाइडलाइंस का पालन करते हुए बेहद सूक्ष्म संख्या में ही समर्थकों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में पहुंचे और सभी कागजातों की पूर्ति करते हुए अपना नामांकन कमल के फूल चुनाव चिन्ह के साथ जमा किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा हाईकमान द्वारा उन्हें फिर से चुनाव मैदान में उतारने का जो विश्वास उन ओर जताया है, वह उस पर पूरी ईमानदारी और लगन के साथ खरा करते हुए इस सीट को भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगे ताकि फिर से युवा मुख्यमंत्री युवा नेतृत्व नारे के साथ पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सत्ता में आ सके और जो विकास की गति रुकी हुई है, उसको पुनः पटरी पर लाया जा सके। इस दौरान उनके साथ राम अग्रवाल व अन्य समर्थक मौजूद रहे। विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा नामांकन करने के बाद जैसे ही रुड़की पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका कई जगह पर स्वागत किया। लड्डू बांटकर खुशी मनाई और सभी ने वर्ष 2017 के चुनाव में मिले वोटों में डेढ़ गुणा वृद्धि करने का संकल्प लिया। चुनाव प्रचार में वोट तेजी लाए जाने के लिए 50 से अधिक टीमें गठित की गई । इस दौरान केंद्र की मोदी और राज्य की पुष्कर सिंह धामी के द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की आम जन को विस्तार से जानकारी देने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विधायक समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि कोरोना संकट काल में विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा बहुत ही बड़े स्तर पर जन सेवा कार्य किए हैं। उसका लाभ चुनाव के दौरान निश्चित रूप से प्रदीप बत्रा को मिलेगा। उनके अच्छे व्यवहार से पूरे शहरवासी खुश हैं।