भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर जमकर बोला हमला, कहा पहले राम के नगर गए फिर कुंए में जा गिरे
देहरादून । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई के टिकट बदलने पर कड़ा तंज कसा। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हरीश पहले भगवान राम के लिए नगर में गए और फिर कुएं में जा गिरे। कौशिक ने दावा किया कि कांग्रेस में चुनाव से पहले ही भगदड़ मच गई है। पूर्व सीएम हरीश के चुनाव में बीजेपी को तड़ीपार करने के ऐलान पर कौशिक ने कहा कि अब तो वे कुएं में जा गिरे हैं, उनकी आवाज को कौन सुन रहा है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस सैनिकों के नाम पर फिर ढोंग रचने लगी है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो तब रक्षा का बजट घटा दिया था। मोदी सरकार आने के बाद इसे फिर बढ़ाया गया। आज देश में 20 लाख से ज्यादा पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन का लाभ ले रहे हैं। भाजपा स्टार प्रचारकों में महिलाओं को प्रतिनिधित्व न मिलने के सवाल पर कौशिक ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने स्टार प्रचारकों की संख्या में कटौती कर दी है। इस वजह से सभी को जगह नहीं मिल पाई है। इस दौरान सांसद नरेश बंसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीन, खजान दास, प्रवक्ता सुरेश जोशी, महिला मोर्चा राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत और मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान भी मौजूद रहे।