उत्तराखंड में आज शाम छह बजे थम जाएगा चुनावी शोर, कई दिग्गज लगाएंगे ऐड़ी-चोटी का जोर, पीएम, शाह, योगी और प्रियंका गांधी की रैली
देहरादून । राज्य निर्माण के बाद पांचवीं विधानसभा के गठन के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए प्रचार अभियान 12 फरवरी की शाम छह बजे बंद हो जाएगा। मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिए आखिरी दिन कई दिग्गज ऐड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे। प्रमुख चेहरों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम नरेन्द्र मोदी रुद्रपुर में जनसभा करेंगे। कांग्रेस की प्रियंका वाड्रा हल्द्वानी के अलावा कुमाऊं की खटीमा सीट पर जनसभा करेंगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाता है। जनसभा, रोड शो, खुला प्रचार आदि नहीं होगा। हालांकि प्रत्याशियों को बिना ध्वनि विस्तारक यंत्रों के पांच लोगों से कम संख्या में घर-घर जाकर जनसंपर्क करने की अनुमति होगी। चुनाव में नैनीताल जिले की छह सीटों से पांच महिलाओं समेत 63 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें 20 निर्दल हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार और टिहरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी टिहरी में जनसभा सुबह 10 बजे तो कोटद्वार में 11 बजे आयोजित की जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह का शनिवार को उत्तराखंड में बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम है। वो सुबह 11 बजे धनोल्टी, 1 बजे सहसपुर और ढाई बजे रायपुर विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे। वो हरिद्वार की हरकी पैडी में घर-घर जाकर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। वो शाम 4 बजे हरकी पैडी पर गंगा पूजन भी करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।