सुभाषनगर में बनेगा ओवरहेड टैंक, नगर पालिका शिवालिक नगर की बोर्ड बैठक में पास हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव

शिवालिक नगर । नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर की बोर्ड बैठक में सुभाष नगर में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए एक ओवरहेड टैंक निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। आगामी अप्रैल माह या मई के पहले सप्ताह में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि टैंक के लिए सुभाष नगर में भूमि उपलब्ध है। बुधवार को पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा के बंद कार्यालय में बोर्ड बैठक हुई। हालांकि कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सभासदों के हस्ताक्षर के बाद पास कर दिए गए। 13 और तीन नामित सदस्यों वाले बोर्ड बैठक में 9 सभासद शामिल हुए। सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक 12:15 बजे समाप्त कर दी गई। इस दौरान वार्डों में विकास कार्य, सड़क निर्माण, पार्क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, शौचालय निर्माण, पथ प्रकाश, हाईमास्ट लाइट, स्वच्छता कार्यों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए। बैठक में प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जयंती के दिन शिवालिक नगर के शहीद ले.कर्नल रणजीत सिंह पंवार के नाम पर शिवालिक नगर चौक से अटल वाटिका शिवालिक नगर की मुख्य सड़क का नाम रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही वार्ड पांच के मुख्य तिराहे पर श्याम चिह्न स्थापित किया जाना तय हुआ। बैठक के उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष, सभासदों और पालिका कर्मचारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अंकित राणा, पंकज चौहान, अंकुर यादव, अरुणा चौधरी, सुमन शर्मा, सींग पाल सिंह सैनी, अजय मलिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share