महिला पर्यटकों से बदसलूकी पर भाजपा युवा नेता और उनकी पत्नी पर केस दर्ज, हाथापाई, सोशल मीडिया पर कमेंट कर परेशान करने का आरोप

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और होटल व्यवसायी रोहन सहगल, उनकी पत्नी के खिलाफ दिल्ली की तीन महिला पर्यटकों ने बदसलूकी का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दिल्ली की रहने वाली महिला पर्यटक मायना मुखर्जी, सैफाली मेहरोत्रा और देबोलीना की तरफ से आईटी पार्क देहरादून निवासी अशोक कुमार सिंह ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने शिकायत में बताया कि महिला पर्यटकों ने भाजयुमो नेता रोहन सहगल के निरंजनी अखाड़ा के पास स्थित होटल में ठहरने के लिए 31 मार्च की बुकिंग कराई थी। वे जब वहां पहुंची तब तीसरे सदस्य के ठहरने के लिए अलग से बेड की व्यवस्था करने की बात कही, जिस पर पूर्व में होटल प्रबंधन अतिरिक्त चार्ज देने पर सहमति भी जता चुका था।आरोप है कि होटल मालिक रोहन सहगल ने तीसरी युवती के ठहरने की व्यवस्था से इंकार कर दिया और एक अलग कमरा बुक करने की बात कही। उन्होंने तुरंत ही एक वेबसाइट के माध्यम से कमरा भी बुक दिया लेकिन उसके बाद भी उन्हें कमरा देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि उनके साथ हाथापाई भी की गई। आरोप है कि जब उन्होंने दुर्व्यवहार की वीडियो बनानी चाही तब होटल स्वामी की पत्नी जसमीत सहगल भी हाथापाई पर उतर आई। इसके बाद महिला पर्यटक वहां से निकल गईं। आरोप है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी रोहन सहगल की पत्नी-दोस्तों ने कमेंट कर उन्हें परेशान किया। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि इस संबंध में होटल व्यवसायी और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *