नगर निगम कार्यालय में चोरी के मामले में चौकीदार सस्पेंड, नगर आयुक्त ने जारी किए आदेश, दो पीआरडी के जवानों की होगी तैनाती
हरिद्वार । नगर निगम कार्यालय में हुई चोरी की वारदात के बाद नगर आयुक्त ने जहां चौकीदार को सस्पेंड करने आदेश सोमवार को जारी कर दिए। वहीं नगर निगम परिसर में नगर निगम के चौकीदार के अलावा दो पीआरडी के जवानों की तैनाती भी किए जाने के आदेश नगर आयुक्त ने दिए हैं।नगर निगम में शनिवार देर रात चोर ने नगर आयुक्त कार्यालय समेत पांच कार्यालयों के ताले तोड़कर अलमारी को खंगाला था। इस दौरान नगर आयुक्त कार्यालय में लगी एलईडी पर भी चोर ने हाथ साफ कर दिया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का कहना है कि किसी भी अनुभाग की कोई फाइल गायब नहीं मिली। लेकिन इन सबके बीच नगर आयुक्त ने उस रात को तैनात चौकीदार को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर शर्मा को जांच अधिकारी भी बनाया है। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि रात के लिए नगर निगम के चौकीदार के अतिरिक्त दो पीआरडी के जवानों की तैनाती भी परिसर में की जाएगी।