समाज के मार्गदर्शक होते हैं वरिष्ठ नागरिक, वरिष्ठ नागरिक परिषद की ओर से स्थापना दिवस आयोजित
रुड़की। वरिष्ठ नागरिक परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि बुर्जुग सभ्य समाज की धरोहर है। समाज का दायित्व है कि वह बुर्जुगों के मान-सम्मान और सुविधाओं का पूरा ख्याल रखें।राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान जल तरंग सभागार में वरिष्ठ नागरिक परिषद रुड़की के स्थापना दिवस में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सीनियर सिटीजन समाज के पथ प्रदर्शक है। उनके पास जीवन का इतना अनुभव होता है कि बच्चे और जवान उनसे सीख कर अपना भविष्य संवार सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक की सुविधाओं के लिए ऑनलाइन टैक्स जमा कराने की व्यवस्था शुरू हो रही है। जिससे कि निगम क्षेत्र में आने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स जमा करने वाली लाइन में खड़ा रहकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।वरिष्ठ नागरिक परिषद रुड़की के अध्यक्ष पंडित विनोद शर्मा ने कहा कि अतिशीघ्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए शहर में डे केयर सेंटर, वृद्ध आश्रम स्थापित कराना परिषद की वर्षो पुरानी मांग है। इस मांग के संबंध में एक मांग पत्र महापौर गौरव गोयल को भी सौंपा गया। संस्था के सचिव डॉ. विकास गोयल ने परिषद की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने परिषद की पत्रिका का विमोचन किया। इस अवसर पर शांति कुंज के प्रवक्ता बलबीर सिंह ने वृद्धजनों के उत्तम स्वास्थ्य जीवन शैली यापन पर अपने सुझाव प्रस्तुत करे।कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठतम और विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रहे वृद्धजन डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा, चौधरी कर्म सिंह, तोता सिंह रावत, राधे लाल शर्मा, प्रोफेसर ओपी शर्मा, सुशील सेठी, लीला देवी गौतम, बसंती रावत और बहादुर सिंह रावत को अतिथियों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठजन कुसुम लता, दिलिप प्रधान, डॉ. अशोक पचौरी, डॉ.भीष्म गिरी गोस्वामी, आरके रावल, आरएल गुप्ता ने गीत-भजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच का संचालन डॉ. मधुराका सक्सेना ने किया। सह संयोजक हर्ष प्रकाश काला ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर योगेश गोयल, अरुण कुमार, सुभाष सरीन, महेंद्र गिरी, वीके भार्गव, डॉ. नीरज शर्मा, प्रो. राजेश चंद्रा, मुरारी लाल गुप्ता, दयानंद गौतम, एमपी तिवारी, कर्म सिंह, डीके गोयल, अर्चना गुप्ता, उग्रसेन अग्रवाल, शंभूनाथ, ओपी शर्मा, डॉ. अजय सक्सेना और सीताराम आदि मौजूद रहे।