रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने पेयजल योजना का शुभारंभ किया, कहा ग्रामीणों को अब स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा
बहादराबाद। आज बहादराबाद विकासखंड के ग्राम खाला टीरा में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने राज्य योजना नाबार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत एक करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से तैयार हुई नई पेयजल योजना को आज विधिवत चालू करा कर ग्रामीणों को समर्पित किया। इस योजना के अंतर्गत ग्राम खाला टीरा,टाण्डा टीरा व टीरा टोंगिया के ग्रामीणों को अब स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस योजना के अंतर्गत 3 लाख लीटर क्षमता वाले ओवर हेड टैंक के निर्माण सहित लगभग 8.5 किलोमीटर नई पेयजल लाइने डालने का कार्य किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार तीव्र गति से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी स्वामित्व योजना के विषय में भी ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से गांव का विकास और तीव्र गति से करने में सहायता मिलेगी। पेयजल योजना ग्रामीणों को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर तक स्वच्छ एवं पर्याप्त जल पहुंचाने के उद्देश्य से यह नई योजना का निर्माण किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने माननीय विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सुदूर घाड़ क्षेत्र के इस गांव के लिए यह एक ऐतिहासिक कार्य है। लंबे से समय से चली जा रही पर पेयजल कि समस्या का समाधान विधायक ने किया है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा , जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार, पूर्व प्रधान चरण सिंह,सभासद अशोक मेहता, मंडल महामंत्री चमन चौहान, ,युवा नेता मनोज सिंह, एवं पेयजल निगम के अधिकारीगण व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।