सीआईडीसी द्वारा सफाई कर्मियों एवं उनके आश्रितों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण -पत्र

रूडकी।मैला कर्मियों के हितार्थ नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा मोहनपुरा में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री डेवलपमेंट कौंसिल द्वारा आयोजित सफाई कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों का कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र व प्लेसमेंट लेटर का वितरण कार्यक्रम किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल द्वारा सभी को प्रमाण पत्र दिये गये।कार्यक्रम में सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन के प्रदेश संयोजक अमर बेनिवाल को पुष्प गुच्छ देकर ट्रेनिंग अधिकारी राकेश कुमार ने और अम्बेडकर जेंडर इक्वलिटी क्लब की अध्यक्ष रचना बिड़ला व महिलाओं ने स्वागत किया गया। कारपोरेशन के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम साठ लाभार्थियों के लिए मैसन ट्रेड में संचालित किया गया था,इसमें तीन महीने का प्रशिक्षण दिया गया और यह प्रशिक्षण पूर्णतया निशुल्क व प्रशिक्षण सामग्री भी निशुल्क प्रदान की गई।
ट्रेनिंग भत्ता प्रमाण पत्र के बाद दिया जाएगा।कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व रोजगार पत्र वितरित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीव इस योजना को चलाने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।संयोजक अमर बेनीवाल ने प्रमाण पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों को बधाई कहा कि इससे स्वरोजगार को आगे बढ़ाने तथा अपनी प्रतिभा को निखारने में उनको मदद मिलेगी।प्रमाण पत्र कार्यक्रम में सावन,राहुल, धुर्व,राजू,राजीव,माया, मीनाक्षी,पिंकी,रचना,ऋतु, रजनीश बिड़ला,सुनील भैया,लालसिंह,प्रशान्त, दौलत राम,हीरालाल,चन्दन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share