अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने कश्मीरी हिंदुओं की हत्या पर जताया विरोध, पीएम मोदी को ज्ञापन भेजकर की आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की मांग
भगवानपुर । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी हिंदुओं की हत्या पर विरोध जताते हुए सरकार इस पर रोक लगाने की मांग की है। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की मांग की है। कश्मीर में बीते दिनों से हिंदुओं की हत्या की जा रही है। इसको लेकर लोगों में रोष है।सोमवार को भगवानपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन भेजा। जिसमें आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की मांग की गई। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय बजरंगी ने कहा कि कश्मीर में हिंदुओं की हत्या बंद हो। कठोर से कठोर कदम उठाए जाएं। जो 200 परिवार हमारा पलायन कर रहा है, उसको घर वापसी कराया जाए। उनको सुरक्षा दी जाए और जिहादियों को घर में घुसकर मारा जाए। ज्ञापन देने वालों में अकुंश पंडित, राजकिशोर वर्मा, भगवती प्रसाद, बोबी प्रजापति, प्रमोद कश्यप, विनोद कश्यप, सोनू शर्मा, संदीप सैनी, कपिल त्यागी, अमित शर्मा, कन्हैया कश्यप, अंकुर कुमार आदि मौजूद रहे।