योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जो अब विदेशों में भी फैल गया है: आदेश चौहान
हरिद्वार । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर धर्म नगरी योगमय हो गई रानीपुर विधानसभा में जगह जगह योग शिविर लगाए गए इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों पुरुषों- महिलाओं ने भागीदारी की। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने इस अवसर पर कहा कि योग कोरोना जैसी खतरनाक महामारी बीमारी सहित विभिन्न बीमारियों से लड़ने में सक्षम है योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है आज योग को विश्व में असाध्य रोगों से निबटने के लिए अपनाया जा रहा है हमको प्रतिदिन योग करना चाहिए व योग को अपनी जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण अंग बनाना चाहिए। दुनिया के तमाम देश योग के महत्व को समझते हुए योग दिवस को मनाते हैं। योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद है। योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योग होता आ रहा है। योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जो अब विदेशों में भी फैल गया है। योग के विदेशों में प्रसारित करने का श्रेय हमारे योग गुरुओं को जाता है। इस अवसर पर बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, शिवालिकनगर मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा,चौक बाजार मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि,महामंत्री राधेश्याम पाल, चमन चौहान, बलवंत रावत, अशोक मेहता,वीरेंद्र अवस्थी,मंजू नौटियाल, नेत्रपाल,कुशलवीर सिंह,रविंद्र कुमार, हरेंद्र सिंह,गगन उपाध्याय,सुभाष कपूर,हरिनाम कटिहार,अजय मलिक, विपिन शर्मा,संदीप राठी, अविनाश रोहिला,पवन चौहान सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी पार्षद सभासद उपस्थित रहे।