हरिद्वार: क्रिस्टल वल्र्ड घूमने आए परिवार ने कर्मचारियों पर लगाया मारपीट का आरोप
हरिद्वार । क्रिस्टल वल्र्ड में घूमने आए ग्राम हद्दीवाला के परिवार ने कर्मचारियों पर मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाने पर मामला बहादराबाद थाना पहुंचने पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने दोनों पक्षो में समझौता करा दिया। ग्राम हद्दीवाला से घूमने आए परिवार का आरोप है कि क्रिस्टल वल्र्ड मेंघूमने के दौरान अंदर किसी बात को लेकर स्टाफ ने अभद्रता कर मारपीट शुरू कर दी।जब मोबाइल फोन पर इसकी रिकॉर्डिंग की तो स्टाफ ने मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया। जो बीच बचाव करने आया उसे भी पीटा गया। महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई। वहीं स्टाफ का कहना है कि युवाओं ने नशा किया हुआ था और सुरक्षाकर्मियों की बात नहीं सुन रहे थे। उनसे मारपीट नही की गई। हंगामा बढ़ने पर बहादराबाद थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनो पक्षों को थाने लाया गया। पीड़ित पक्ष की तरफ से कई युवा भी पहुंच गए।इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने थाने पहुंचकर सभी को शांत करवाया और दोनो पक्षों की बात सुनकर समझौता करवाया। उन्होंने कहा कि क्रिस्टल वल्र्ड की बहुत शिकायते आ रही हैं। क्रिस्टल वल्र्ड के बाहर ही शराब की दुकान खोली गई है। यदि कोई नशा कर रहा है तो उसे अंदर घुसने क्यों दिया जा रहा है। लोगों से मारपीट करना बहुत गलत है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि दोनो पक्षों द्वारा कोई शिकायत पत्र नहीं दिया गया।