देहरादून । कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि गन्ना पेराई के दौरान ब्रेक डाउन की समस्या की बहुत शिकायतें मिली हैं। इस बार यदि पेराई सत्र के दौरान ब्रेक डाउन किसी भी मिल में हुआ तो इसके जिम्मेदार जीएम और चीफ इंजीनियर होंगे। सीधे उनके वेतन रोकने एवं वेतन कटौती की भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कहा कि पिथौरागढ़ में गन्ना पेराई के लिए मशीन जल्द लगाए जाएंगे। विकास भवन सभागार में मंगलवार को गन्ना कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जिले भर के गन्ना कृषक, चीनी मिल के कर्मचारी एवं जीएम ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से भुगतान में तेजी, पुरानी मशीन मिल की बदलने, पर्ची पर भार बढ़ाने, मशीनरी मरम्मत की जांच कराने, समय समय पर निरीक्षण करने, प्रति क्विंटल तीन किलो की कटौती बंद करने, पुराने कांटे हटाकर नए कांटे लगाने सहित अन्य समस्याएं एवं मांग उठाई। समस्याओं को सुनने के बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि योजना एसी में बैठकर नहीं बनती। लोगों के बीच जाकर बनती है। इसी क्रम में गन्ना कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत यहां से हुई। इसके बाद हरिद्वार में होगा।
पिथौरागढ़ में गन्ना पेराई की मशीन जल्द दी जाएगी। सभी किसानों की समस्याएं सुनी। गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। भुगतान को लेकर कहा की पहली बार हुआ है की बंद मिल शुरू किया। 140 करोड़ का बकाया भुगतान कराया है। दो महीने के अंदर 505 करोड़ का भुगतान कराया है। किसानों की उन्नति के लिए सरकार कार्यरत है। अगले सत्र से कांटे की समस्या दूर की जाएगी। ब्रेक डाउन की समस्या की वजह अधिकारी हैं। पहली बार सरकार ने चीफ इंजीनियर को पत्र भेजा है।
कार्य के दौरान ब्रेक डाउन होने पर जीएम और चीफ इंजीनियर का वेतन रोका जाएगा। जो भी ट्रायल होने है अक्तूबर में कर लें। आधुनिकीकरण को लेकर पांचों मिलों में कार्य किया जाएगा। सीएम से वार्ता की जाएगी। चीनी मिल बंद होने का दर रहता है। सरकार और किसान को मिलकर चलाना है। 17.5 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हुई वह भी ब्रेकडाउन के बाद। इस बार 25 लाख क्विंटल पेराई सितारगंज मिल करेगी। आपके सहयोग से विभाग को ठीक करेंगे। उत्तराखंड में यूपी से ज्यादा रेट है। अधिकारी कोई ढिलाई न करें। सीधे सस्पेंड करूंगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, अनिल चौहान, सीडीओ विशाल मिश्रा, जगदीश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
Leave a Reply