रुड़की महोत्सव के तहत अमृत महोत्सव की विवरण पुस्तिका का विमोचन
रुड़की । रुड़की महोत्सव के तहत विरासत-ए-रुड़की की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया।
संस्था अध्यक्ष डॉ. राकेश त्यागी ने कहा कि कवि सम्मेलन में देशभर से कवियों के आने की सहमति प्राप्त हो गई है। मुकाबला-ए-कव्वाली में कव्वाली मेराज साबरी दिल्ली, मुस्कान डिस्को मुंबई के ग्रुप की सहमति मिल चुकी है। संस्था महासचिव ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने कहा कि 13 मार्च 1940 को शहीद उधम सिंह ने लंदन में सेंट्रल एशियन सोसायटी के कॉस्टन हॉल में जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था। कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी, संयुक्त सचिव रमेश चंद, सचिव राहुल शर्मा, साधन कौशिक, हरिमोहन गुप्ता, डॉ. मधुराका सक्सेना, उपाध्यक्ष संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव गर्ग आदि मौजूद रहे।