उत्तराखंड में लोगों को गर्मी से मिलेगी निजात, पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, बर्फबारी की भी संभावना
देहरादून । उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 16 मार्च तक पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 3500 मीटर से ऊपर बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक कांडा में 16 एमएम, लाखामंडल में 16 एमएम, डूंडा में 7.5 एमएम, पुरोला में 6.5 एमएम, देवाल में 6.0 एमएम, प्रतापनगर, बूढ़ाकेदार में 5.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक 16 मार्च तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में हल्की बारिश एवं बर्फबारी की संभावना है। दून, ऊधमसिंहगनर, नैनीताल समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।