भगवानपुर: लामग्रंट की प्रधान पद से अयोग्य घोषित, गलत शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर चुनाव लड़ने का पाया गया दोषी
भगवानपुर । लामग्रंट के प्रधान को गलत शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर चुनाव लड़ने का दोषी पाया गया है। जांच के बाद प्रशासन ने प्रधान को पद के अयोग्य घोषित कर दिया है।
पवन कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम लामग्रंट ने नवनिर्वाचित प्रधान परमजीत कौर के विरूद्ध नामांकन के समय फर्जी शैक्षिक योग्यता का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने का आरोप लगाकर जांच की मांग की थी। पत्र में बताया गया था कि ग्राम पंचायत का प्रधान, उप-प्रधान नियुक्त होने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के मानक हैं। बताया गया कि परमजीत कौर के प्रधान पद के नामांकन पत्र में संलग्न शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र की जांच एचएवी इंटर कॉलेज सहारनपुर और जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर के कार्यालय में जाकर की गई। प्रधानाचार्य ने लिखित रूप में बताया कि परमजीत कौर के शैक्षिक प्रमाण-पत्र कॉलेज से जारी नहीं किए गए हैं।