प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण
हरिद्वार । पर्यावरण दिवस के अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शहीद भगत सिंह घाट, राजलोक कालोनी,नवोदयनगर,बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सामाजिक ,शैक्षणिक, औद्योगिक संस्थाओं एवं स्थानीय जनता के साथ वृक्षारोपण किया।
उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस को मनाना लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना है। प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं है ऐसे में यह बेहद जरूरी है की हम पर्यावरण की धूरी पेड़-पौधों,जंगलों, नदियों,झीलों,भूमि,पहाड़ सब के महत्व को समझें वर्तमान परिवेश में पर्यावरण का विषय बहुत बड़ा विषय है जिसके बारे में हर किसी को जागरूक होना चाहिए एवम इस परेशानी का सामना करने के लिए अपने सकारात्मक प्रयासों को करना चाहिए । प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से युक्त वातावरण में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हम सभी का प्रयास बहुत आवश्यक है ।
आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में पार्षद निशाकांत शुक्ला,सभासद अशोक मेहता, सिंहपाल सैनी,गरिमा सिंह, शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता बहादराबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे सहितविजयपाल सिंह,सुरेश चौहान,अमित गोयल,यतींद्र कुमार,सक्षम झांब,प्रतीक झांब,दीपक चौहान,सुमित गोयल,,अशोक कुमार, द्रोण त्यागी,डॉक्टर बाबूराम धनकड़,बालेंद्र वर्मा,अमित नायक,राम ठाकुर,राजन मेहता, लवी चौहान,राजेंद्र जैन, एवम महिला शक्ति में कुमुद गुप्ता,बीना गुप्ता,सीमा झांब, अमिता,रेखा गोयल,मीनाक्षी त्यागी,सुनीता,रेनू वत्स,झंकार शर्मा,किरण चौहान,अवनी गोयल,लक्ष्य गोयल,शोर्य गोयल,विनायक शर्मा,आदि उपस्थित रहे।