क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद रुड़की में किया गया पौधारोपण, दिया हरियाली का संदेश
रुड़की । चौधरी हरचंद सिंह आत्माराम एजुकेशन ट्रस्ट, क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद, रुड़की में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वर्क्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्वाड्रा संस्थान के शिक्षक एवं चिकित्सको ने संयुक्त रूप में पर्यावरण संरक्षण के लिए पीपल, अर्जुन, बरगद, नीम, गिलोय, अशोक, जामुन, हरितकी आदि औषधीय एवं छायादार पौधो का रोपण करके उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि क्वाड्रा संस्थान सचिव डा० रकम सिंह ने वृक्ष एवं जल संरक्षण पर संदेश दिया उन्होने कहा की शुद्ध पर्यावरण पर ही मानव जिवन आश्रित हैं। पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का परम कर्तव्य हैं। हमारे पूर्वजों से हमें विरासत मे मिले वृक्षो से वर्तमान के प्रदूषण वातावरण में शुद्ध वायु प्राप्त कर रहे हैं। हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए लगे हुए पेड़ो का संरक्षण करना चाहिए और आने वाली नयी पिढ़ी को स्वच्छ एवं शुद्ध पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। प्रधार्नाचार्य डा० जितेन्द्र शर्मा, कार्यक्रम नोडल अधिकारी डा० आशीष कुमार ने भी विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनायें देते हुए वृक्षारोपण एवं प्रकृति संरक्षण को आज की आवश्यक्ता बताया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, संजय सैनी, डा० सौरभ कुमार, डा० श्रेयसी भारद्वाज, डा० मोनिका चौहान, डा० मयंक बिष्णोई, डा. पायल कुमार, डा० नेहा, डा० अदिति यादव, डा० दीपा शर्मा, डा० अंकित कुमार, दीपक कुमार, राजु माली आदि उपस्थित रहें ।