मानसून की पहली ही बारिश हरिद्वार के लिए आफत बनकर बरसी, सड़कें बनीं तालाब

हरिद्वार । मानसून की पहली ही बारिश हरिद्वार के लिए आफत बनकर बरसी। रविवार को मूसलाधार बारिश से शहर के सबसे पॉश इलाके में शामिल मध्य हरिद्वार स्थित भगत सिंह चौक से लेकर न्यू हरिद्वार कालोनी की सड़कें तालाब में तब्दील नजर आईं। इस दौरान चौपहिया और दोपहिया वाहन पानी में डूबे नजर आए।

उत्तरी हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर, ऋषिकुल के निकट नाले से सटे आवास, हिमालय डिपो की गलियों में लोगों के घरों में एक से दो फीट तक बारिश का पानी भर गया। जलभराव के कारण लोगों का लाखों का नुकसान हुआ। ऋषिकुल में नाले में आ रहे बारिश के पानी ने एक मकान की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना के बाद एसडीएम पूरण सिंह राणा मौके पर भी पहुंचे। रविवार को हरिद्वार में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई। हरिद्वार में रविवार सुबह करीब पांच बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई। करीब दो घंटे की तेज बारिश ने जिला प्रशासन और नगर निगम के जलभराव से निपटने के दावों की पोल खोलकर रख दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share