चंडी देवी मंदिर के नजदीक हाइवे पर पहाड़ से मलबा सड़क पर आया, दो घंटे तक यातायात रहा बाधित
हरिद्वार । तेज बारिश के चलते चंडी देवी मंदिर के नजदीक हाइवे पर पहाड़ से मलबा सड़क पर आ गया। जिसके चलते लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। तत्काल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने जेसीबी की मदद से मलबा हटवा कर यातायात दुरुस्त कराया।
वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद लालढांग क्षेत्र के गैंडीखाता खदरी में चार-चार फिट जल भराव हो गया। फोरलेन हाइवे के चलते पानी की निकासी ठप हुई। जल भराव के चलते गैंडीखाता में निर्माणाधीन पैट्रोल पम्प की चार दीवारी जल मग्न हो गई। वहीं कई घरो में बारिश का पानी घुस गया। दूधला दयालवाला के खेत खलियानों और सम्पर्क मार्ग पुरी तरह जलमग्न हो गई। जिसमे ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया।