आर०सी०पी० काॅलेज रुड़की में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
रुड़की । विश्व फार्मासीस्ट दिवस के अवसर पर रूडकी कालेज ऑफ फार्मेसी में छात्र / छात्राओ व प्राध्यापको / अध्यापको द्वारा भव्य रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कालेज परिसर में श्री अंकित राणा, QA/DRA मैनेजर, माइकोजन हाईजीन प्रा०लि०लि०, फार्मा कंसल्टेंट व कंपलाइंस मैनेजर द्वारा संस्थान के छात्र / छात्राओं को विशेष जानकारी उपलब्ध कराई, फार्मेसी से संबंधित बारीकीयो को विस्तार से समझाया और भविष्य में इसके महत्व को विस्तृत रूप से आसान शब्दावली में समझा कर छात्रों को विश्व फार्मासिस्ट दिवस का विस्तृत विवरण समझाया व आमजन पर फर्मासिस्ट के प्रभाव के बारे में बताया। छात्र / छात्राओं ने भी जोरदार ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन सहित धन्यवाद किया । इस कार्यक्रम के अवसर पर आर०सी०पी० के मैनेजिंग ट्रस्टी डा० अश्वनी कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर एन०के०चौधरी ट्रस्टी, डा० सुधीर, कैम्पस डायरेक्टर श्री के०के० गौतम, कुलसचिव दिनेश सिहं नेगी, फार्मेसी डायरेक्टर डा० विपिन कुक्कड तथा फार्मेसी के समस्त प्राध्यापक एवं अध्यापक गण ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर छात्र / छात्रो को आगामी जीवन में फार्मेसी के महत्व तथा योगदान के लिए प्रोत्साहित किया।