महर्षि वाल्मीकि के जीवन से सीख लें: सुबोध राकेश, व्यापारी गगन बंसल के नेतृत्व में वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य निकाली गई भव्य शोभायात्रा का किया स्वागत
भगवानपुर । महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा रायपुर से प्रारंभ होकर कस्बे में पहुंची। जैसे ही मुख्य बाजार में पहुंची तो व्यापारी गगन बंसल के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश और व्यापारी गगन बंसल ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि रामायण की रचना के साथ ही उनके ही आश्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दोनों पुत्रों लव और कुश की शिक्षा-दीक्षा हुई थी। महर्षि वाल्मीकि के आदर्शो से यह सीख मिलती है कि गलतियों को सुधार कर व्यक्ति कभी भी महान बन सकता है।व्यापारी गगन बंसल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित पावन ग्रंथ रामायण में प्रेम, त्याग, तप व यश की भावनाओं को महत्व दिया गया है।