पिंग पोंग लर्निंग सेंटर की ओर से भव्य और दिव्य दीपावली मेला का आयोजन, मेले में शहर के लगभग 4 से 5 हजार गणमान्य लोगों ने शिरकत कर मेला का लाभ उठाया

हरिद्वार । पिंग पोंग लर्निंग सेंटर की ओर से रविवार को भव्य और दिव्य दीपावली मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने रिबन काट कर मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के शुरूआत में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, पिंग पोंग लर्निंग सेंटर की निर्देशिका ममता गुप्ता, प्राचार्या मेघा पोपली, राजीव गुप्ता, मंजू गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। रविवार को पिंग पोंग लर्निंग सेंटर द्वारा शुभारंभ प्वाइंट में दिवाली मेला लगाया गया। दिवाली मेले में विद्यालय अभिभावकों ने स्टाल लगाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसके अलावा व्यवसायी अभिभावकों ने अपने उस सामान को अपने स्टालों पर रखकर बेचा जिसे वे अपनी दुकान पर और ऑनलाईन बेचते हैं। दिवाली मेले में उन्होंने मेले में पहुंचे अभिभावकों व आंगुतकों को रियायती दरों पर सामान दिया। मेले में पहुंचे अभिभावकों व आगुंतकों ने इनका खूब चटखारे के साथ आनंद लिया। सुबह से श्याम तक चले दिवाली मेले में शहर के लगभग 4 से 5 हजार गणमान्य लोगों ने शिरखत कर भव्य और दिव्य मेला का लाभ उठाया। अभिभावकों और शहर के लोगों ने लगाए गए दिवाली मेले की खूब सराहना की। पिंग पोंग लर्निंग सेंटर के मेले में पहुंचने वाले अभिभावकों के लिए कूपन दिया गया तथा बाद में लक्की ड्रा निकाला गया। इस एक दिवसीय मेले में क्या बच्चे, क्या युवा, क्या महिलाएं और क्या बुजुर्ग सभी के लिए कुछ न कुछ खास था। लोगों के लिए दीपावली से जुड़ी आकर्षक खरीदारी के तमाम इंतजाम भी मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यातिथि विधायक मदन कौशिक ने मेले में लगाई गए सभी स्टॉलों पर विजिट किया तथा लोगों की अद्भुत प्रतिभा की सराहना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share