न कॉल किया, न ही मांगा OTP, फिर भी साइबर ठग ने पूर्व उप राज्यपाल के खाते से उड़ाए 2 लाख

 

नोएडा । साइबर अपराधियों ने पूर्व रक्षा सचिव और पूर्व उपराज्यपाल के खाते में सेंध लगाकर तीन बार में दो लाख 28 हजार 363 रुपये निकाल लिए। ठगी की जानकारी होते ही पीड़ित ने नोएडा सेक्टर-126 थाने में इस मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल और पूर्व रक्षा सचिव राधाकृष्ण माथुर ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-126 स्थित जेपी विशटाउन के कालिस्पो कोर्ट टावर-1 में रहते हैं। उनका दिल्ली के निर्माण भवन स्थित एसबीआई की शाखा में बैंक खाता है। उनके खाते से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से तीन बार में 2 लाख 28 हजार 363 रुपये की ट्रांजेक्शन की गई। मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आने पर उनको ठगी की जानकारी हुई। पूर्व उपराज्यपाल ने कहा है कि जिस दौरान उनके बैंक अकाउंट से रुपये की ट्रांजेक्शन हुई, उस दौरान उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं किया। धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही उन्होंने एसबीआई बैंक प्रबंधन को जानकारी देकर इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक करवा दी। सेक्टर-126 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पूर्व उपराज्यपाल की शिकायत पर केस दर्ज कर धोखाधड़ी करने वालों की तलाश में साइबर सेल जुट गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से भी एक टीम बना दी गई है। जिस खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन खातों की जानकारी कर रही है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले का पर्दाफाश करने के लिए जांच शुरू कर दी गई। शिकायतकर्ता लद्दाख के उपराज्यपाल रहे हैं। वह रक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। ठगी के इस मामले पर कमिश्नरेट के शीर्ष अधिकारियों की नजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share