धर्मनगरी में महाशिवरात्रि पर भक्तों ने उपवास रखकर शिवालयों में जल चढ़ाया, मंदिरों में जलाभिषेक के लिए लगी रही कतारें
हरिद्वार । धर्मनगरी में महाशिवरात्रि पर भक्तों ने उपवास रखकर शिवालयों में जल चढ़ाया। मंदिरों में जलाभिषेक के लिए कतारें लगी रही। भक्तों ने भोले शंकर की पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी। इसके साथ ही मंदिरों में सुबह से देररात तक कीर्तन-भजन गाए गए। बाहर से आए कांवड़िए हरकी पैड़ी गंगा घाट पर स्नान कर कांवड़ लेकर अपने गंतव्य को निकले।
शिवरात्रि पर शुक्रवार तड़के से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतरों लग गई। कनखल के दक्ष मंदिर, तिलभांडेश्वर, दरिद्र भंजन, दुख भंजन मंदिर, ज्वालापुर और उत्तरी हरिद्वार के शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए शिवभक्तों की लम्बी कतारें देखने को मिली। श्यामपुर मार्ग स्थित नीलेश्वर मंदिर में भी काफी संख्या श्रद्धालु जलाभिषेक करते दिखे।