उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 22 और 23 अप्रैल को असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के पदों पर साक्षात्कार

 

हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के लिए साक्षात्कार 22 और 23 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे।
आयोग ने 19 जनवरी 2022 को विज्ञापन जारी कर असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। आवेदन पत्रों में अंकित एपीआई स्कोर के आधार पर शॉर्ट लिस्टिंग और अभिलेख की सन्निरीक्षा के क्रम में योग्य अभ्यर्थियों को साक्षात्कार परीक्षा में शामिल किया गया है। आयोग की ओर से जारी साक्षात्कार परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 22 अप्रैल को दो सत्रों में 32 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे जबकि 23 अप्रैल को दो सत्रों में 33 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर सूचना अपलोडकर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share