प्लास्टिक को गंगा में जाने से रोकने के लिए हुई बैठक, नगर निगम सभागार में प्लास्टिक युक्त गंगा सफाई अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत हुईं बैठक
हरिद्वार । आयुष हरिद्वार डेवलपमेंट अल्टरनेटिव नई दिल्ली के द्वारा युवा नीति के सहयोग से प्लास्टिक युक्त गंगा सफाई अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार नगर निगम सभागार में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें नगर निगम अध्यक्ष अनीता शर्मा न्यू सिक्योरिटी कमिश्नर नेगी गंगा सभा के उपाध्यक्ष बीइंग भागीरथ के अध्यक्ष शिखर पालीवाल डेवलपमेंट ने प्रतिभाग कर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया मीटिंग में सभी ने अपने अपने विचार रखें गंगा सभा की और से बताया गया कि गंगा में जो भी व्यक्ति आते हैं उनके लिए कोई लिटरेचर तैयार करके जाते समय उनको दिया जाए । शिखर पालीवाल ने प्लास्टिक एवं कपड़ों को अलग-अलग करने के लिए कलश लगाने के लिए कहा राहुल भारद्वाज ने सभी को कार्यक्रम की जानकारी दी एवं आने वाले 3 महीनों में गंगा में प्लास्टिक को रोकने के लिए क्या क्या कदम उठाए जा सकते हैं उसके बारे में सभी की राय ली इस बैठक में आदर्श सेवा समिति के अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह अनुज डी ए की ओर से असकर अली आकृति मेधा आदि लोग उपस्थित रहे l