ज्वालापुर भाजपा प्रत्याशी पर हमलावर हुई आप, कहा बलात्कारियों को टिकट दे रही भाजपा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा ढोंग

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी प्रवीण कुमार द्वारा पार्टी कार्यालय शिवालिक नगर में एक प्रेसवार्ता कर बीजेपी द्वारा घोषित पहली सूची पर आपत्ति जताते हुए इसे जनता के साथ क्रूर मजाक बताया। ज्वालापुर से बलात्कार के आरोपी विधायक को दुबारा टिकट देने पर उन्होंने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी महिला सशक्तिकरण की बात करती है वहीं दागी, भर्स्ट और बलात्कारी नेताओं को दुबारा टिकट देकर प्रदेश की भोली भाली जनता के साथ भद्दा मजाक करती है। जनता बीजेपी की नीयत और नियति को पहचान चुकी है और अब इनके जुमलो में आने वाली नही है । देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते है पर इनकी सरकार के कार्यकाल में इनके नेता महिलाओ और बेटियो का शोषण करते है। बीजेपी की पहली लिस्ट में सभी दागियों को टिकट देकर बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया कि वह प्रजातंत्र में विश्वास नही करती । सुरेश राठौर मामले पर उच्चतम न्यायालय में स्वतः संज्ञान लिया है और उसकी जांच बैठा दी है फिर भी पार्टी ने उन्हें दुबारा टिकट दिया है । बीजेपी के अधिकांश विधायको पर उनके कार्यकालमे भरस्टाचार के आरोप लगे थे स्वयं उनके कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता मौजूदा विधायको को टिकट देना का विरोध कर रहे थे ।बावजूद इसके पार्टी ने सभी विरोधों को दरकिनार कर दागियों को टिकट देने का काम किया है । परिवारवाद का आरोप लगाने वाली पार्टी ने सबसे ज्यादा टिकट दिए है। बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर मौजूदा विधायको की पत्नी को टिकट दिए है। इस बार की सीधी लड़ाई राजा बनाम प्रजा की होने जा रही है ।इस बार प्रजा जीतेगी और राजा हारेगा । उत्तराखंड की जनता ने वर्तमान धामी सरकार को उखाड़ फ़ैखने का मन बना लिया है। जिस सरकार का मुख्यमंत्री खनन में लिप्त हो और जिसका प्रदेश अध्यक्ष कई भरस्टाचार में संलिप्त हो ऐसी पार्टी को जनता माफ करने वाली नही है। प्रेस वार्ता में ज्वालापुर प्रत्याशी ममता सिंह, रानीपुर प्रत्याशी प्रशांत राय और जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *