निजी बसों का संचालन बंद करने की मांग को लेकर धरना जारी, टेंपो चालकों की चेतावनी, नहीं चलने दी जाएगी बिना रूट परमिट के निजी बसें

भगवानपुर । गुरुवार को भी भगवानपुर में निजी बसों का संचालन बंद करने की मांग को लेकर ऑटो संचालकों ने करौंदी गांव स्थित एआरटीओ चेक पोस्ट पर दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। टेंपो चालकों ने चेतावनी दी कि बिना रूट परमिट के निजी बसें नहीं चलने दी जाएगी। गुरुवार को टेंपो संचालकों ने बिना रुट परमिट के निजी बसों के संचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर धरना दिया। ऑटो संचालकों ने बिना रोड परमिट के चल रही बसों को रोक दिया। उनमें बैठी सवारियों को उतार कर रुड़की तक पहुंचाया। ऑटो संचालकों ने बताया कि एक तो पहले से ही कोराना की वजह से हालत खराब है, अब बिना रूट परमिट के बसें चलने से ऑटो को सवारी नहीं मिल रही है, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि रूट परमिट के बिना वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा। पीटीओ रूपेश गढ़वाली ने बताया कि इन बसों का रूट परमिट संचालन न होने पर चालान कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर राजकिशोर वर्मा कुर्बान अली, महमूद, नवीन कुमार ,सतीश कुमार, सलीम, माना, इरफान, रहमान, मेहरबान आदि टेंपो संचालक मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *