भगवानपुर टोल प्लाजा पर भाकियू टिकैत गुट ने किया धरना-प्रदर्शन, टोल अधिकारियों के माध्यम से एनएच के अधिकारियों को भेजा ज्ञापन
भगवानपुर । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया। टोल अधिकारियों के माध्यम से एनएच के अधिकारियों को ज्ञापन भेजा। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री के नेतृत्व में कार्यकर्ता टोल प्लाजा पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में टोल प्लाजा के अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन भेजकर एनएच के अधिकारियों को अपनी मांगों से अवगत कराया।
कहा कि टोल वसूली के नाम पर किसी भी किसान को परेशान न किया जाए। साथ ही हाईवे के दोनों तरफ नालों का निर्माण न होने से पानी गांव में घुस रहा है। करौंदी गांव में दोनों ओर सड़कों को पार करने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाए। गांव के समीप स्पीड ब्रेकर बनाकर वाहनों की गति धीमी की जाए। जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर कार्यवाही नहीं होती तो मजबूरन उन्हें फिर से धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में सोनवीर सिंह, कुलदीप सैनी, सुखराम पाल सिंह, वेदपाल सिंह, पंकज सैनी, देशराज, नवाब, मुकर्रम, राजेश, जतिन चौहान, लियाकत अली, वसीम अहमद, कालूराम, मदन सिंह, खुशहाल आदि मौजूद रहे।