लक्सर पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि उत्तराखंड अभियान के तहत आयोजित की चौपाल, नशे के कारोबार को रोकने में सहयोग की अपील
लक्सर । सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस ने रायसी क्षेत्र के दरगाहपुर गांव में चौपाल आयोजित की। इसमें नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को समाज और देश के लिए घातक बताया और इसे रोकने में पुलिस की मदद करने की मांग लोगों से की गई। कोतवाल राजीव रौथाण ने चौपाल की शुरूआत करते हुए कहा कि चरस, अफीम, स्मैक, कोकीन, हेरोइन का आधुनिक नशा हमारी नौजवान पीढ़ी का ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार का भविष्य बर्बाद कर रहा है। कहा कि इनके कारोबार के पीछे देश विरोधी ताकतों का हाथ है। वे हमारे देश में इसके कारोबार से हर साल करोड़ों रुपये कमाकर इस पैसे हो भारत में आतंकवादी समूहों की मदद में लगाते हैं।