पौधारोपण कर कई बच्चों ने मनाया अपना जन्मदिन, समर्पण जन कल्याण संगठन के साथ मिलकर कृष्णानगर पार्क में किया पौधारोपण
रुड़की । समर्पण संस्था द्वारा अपने वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज नगर निगम के कृष्णा नगर गली नंबर 10 में एक पार्क में वृक्षारोपण कई बच्चों का जन्मदिन एक साथ मनाया। आज पंकज गौड़ ने अपने पुत्र विवान गौड़ के जन्मदिन पर समर्पण जन कल्याण संगठन के साथ मिलकर कृष्णा नगर स्थित नये पार्क में पौधारोपण किया। उन्होंने अनेक फलदार एवं छायादार वृक्ष रोपित किये। इस अवसर पर अनूप बंसल ने अपनी पुत्री माही बंसल एवं संदीप यादव ने भी अपनी भांजी खुशी यादव के जन्मदिन पर पौधारोपण किया। एडवोकेट सत्तो बर्मन ने भी अपने जन्मदिन पर पौधारोपण किया। समर्पण संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने इन बच्चों को एवं क्षेत्रवासियों को निरन्तर पौधारोपण करने एवं उनका सरंक्षण करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर क्षेत्रवासी अमित यादव, दीपक यादव, अमित धीमान, नितिन सैनी, सचिन सैनी आदि युवाओं ने समर्पण संस्था की सदस्यता ग्रहण की और निरंतर पौधारोपण के साथ साथ रक्तदान करने की भी शपथ ली। इस अवसर पर मास्टर कृष्णा यादव, नरेश यादव, , पंडित विनोद शर्मा, संजीव सैनी, श्रवण सैनी, सचिन पंडित, संदीप यादव एवं सुमित भारद्वाज आदि सदस्य उपस्थित रहे। संस्था की ओर से श्रवण सैनी और संजीव सैनी ने बताया कि यह बहुत सुंदर संदेश हैं हम आप सब से भी अनुरोध हैं कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके।