संजय सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष व त्रिवेश जिलाध्यक्ष नियुक्त, राष्ट्रीय सैनी सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

रुड़की । राष्ट्रीय सैनी सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति की। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष व हरिद्वार जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय सैनी सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी के आवास पर आयोजित बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सैनी ने किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए गांव बाजूहेड़ी निवासी संजय सैनी को राष्ट्रीय सैनी सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया एवं बहादुरपुर गांव निवासी त्रिवेश सैनी को हरिद्वार जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी एवं प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सैनी ने कहा कि दोनों पदाधिकारी अपने पदों की जिम्मेदारी को अच्छे से निभाने का कार्य करेंगे व समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने जिम्मेदारी दिए जाने सभा के प्रदेश अध्यक्ष और समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share