शराब पीने के बाद नहीं चढ़ी तो शख्स ने कर दी मिलावट की शिकायत, आबकारी अधिकारी ने दिया जांच का आश्वासन
उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने एक दुकान में कथित तौर पर मिलावटी शराब बेचने की शिकायत अधिकारियों से की है क्योंकि उसे शराब पीने के बाद नहीं चढ़ी। इसके बाद उसने आबकारी आयुक्त से इसकी शिकायत की। अधिकारियों से मामले की जांच कर उसके अनुसार कार्रवाई करने को कहा है। उज्जैन के बहादुरगंज इलाके के निवासी लोकेश सोठिया ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने 12 अप्रैल को यहां की एक दुकान से चार सीलबंद देशी शराब की बोतलें खरीदीं। पार्किंग का संचालन करने वाले सोठिया ने बताया कि मैंने और मेरे दोस्त ने उनमें से दो बोतलों (प्रत्येक 180 मिलीलीटर) से शराब का सेवन किया, लेकिन मुझे कोई नशा महसूस नहीं हुआ। उस व्यक्ति ने दावा किया कि बोतलों में शराब के बजाय पानी था। आवश्यकता पड़ने पर सबूत के तौर पर जमा करने के लिए मैंने दो अन्य बोतलों को बरकरार रखा है। भोजन, तेल और अन्य चीजों में मिलावट की खबरें थीं, अब यह शराब में भी हो रही है। यह बहुत परेशान करने वाला है। मैं उपभोक्ता फोरम का रुख करने जा रहा हूं। सोठिया ने कहा कि वह पिछले दो दशकों से शराब का सेवन कर रहे हैं और शराब के स्वाद और गुणवत्ता से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उस व्यक्ति ने कहा कि उसने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और उज्जैन में आबकारी आयोग के इंदर सिंह डामोर को मिलावटी शराब बेचने की शिकायत भेजी है। इंदर सिंह डामोर ने बताया कि उन्होंने एक अधिकारी से सोठिया की शिकायत पर गौर करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। सोठिया के वकील नरेंद्र सिंह धाकड़े ने कहा कि वे उपभोक्ता फोरम में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराएंगे। मेरा मुवक्किल एक सशुल्क पार्किंग स्थल चलाता है। वह कई सालों से शराब पी रहा है। वह असली और नकली शराब में अंतर जानता है।