चेन लूट के छह मामले में देहरादून में भी चल सकता है आरोपियों के घर पर बुलडोजर, यूपी में अपराधियों के पसीने छुड़ाने वाली बुलडोजर की कार्रवाई दून में जल्द होगी
देहरादून । उत्तर प्रदेश में अपराधियों के पसीने छुड़ाने वाली बुलडोजर की कार्रवाई जल्द ही देहरादून में भी हो सकती है। इसकी शुरुआत सहसपुर क्षेत्र से हो सकती है। जिले में चेन लूट के छह मामलों के मुख्य आरोपितों को शरण देने वालों में दो आरोपित सहसपुर के रहने वाले हैं। इनमें जुगनू चोरखाला सहसपुर का रहने वाला है। वहीं सोनू यादव सोनिया विहार चांद पट्टी दिल्ली का रहने वाला है, लेकिन उसका ससुराल चोरखाला सहसपुर में है। पुलिस ने दोनों घर के बाहर बुलडोजर तैनात कर दिया है। यदि वह जल्द ही पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए तो किसी भी समय घरों पर बुलडोजर चल सकता है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि इनाम घोषित होने के बावजूद भी यदि आरोपित पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए तो उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया जाएगा।वहीं झिंझाना में भी आरोपित बिल्लू और कान्हा के घरों के बाहर भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुलडोजर तैनात कर दिया है।