भैरव सेना ने की श्रीराम चौक से नाॅनवेज रेंस्टोरेंट हटाने की मांग, कहा दुकानें नहीं हटी तो चुनाव में करेंगे विधायक का विरोध
ज्वालापुर । ज्वालापुर स्थित श्रीराम चैक के आसपास चल रहे नाॅनवेज रेस्टोरेंट हटाने की मांग को लेकर भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में प्रिदर्शन किया। इस दौरान चरणजीत पाहवा ने कहा कि लगभग 20 दिन पहले भैरव सेना की ओर सरकार व प्रशासन से श्रीराम चैक के आसपास चल रहे नाॅनवेज रेस्टोरेंट को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गयी थी। चैक पर नाॅनवेज रेस्टोरेंट का संचालन होने से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। कानूनी नियमानुसार धार्मिक स्थल से 200 मीटर के दायरे में नाॅनवेज परोसने वाले रेस्टारेंट व शराब की दुकान का संचालन नहीं होना चाहिए। हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है। इसके बावजूद सैकड़ों मांस की दुकानें घने आबादी क्षेत्रों में चल रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम चैक के आसपास संचालित हो रहे सभी नाॅनवेज रेस्टोरेंट को हटाया जाए। यदि मांस की दुकाने नहीं हटायी गयी तो भैरव सेना के कार्यकर्ता क्षेत्रीय विधायक व प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इतना ही नहीं अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनावों में विधायक का जमकर विरोध किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों सोनू पाल, विशाल शर्मा, विजेंद्र पवार, धर्मवीर शर्मा, नरेंद्र बाल्मीकि, अनिल बाल्मीकि, मोहित अरोड़ा, सचिन अरोड़ा, संदीप शर्मा, चमन लाल, प्रिंस ठाकुर, टिंकू शर्मा, सागर राजपूत, सनी प्रजापति, लक्ष्मण, जय सिंह, संजय कश्यप, सुमित, बादल, रवि त्यागी, सोनू, राज उपाध्याय आदि शामिल रहे।