भेल क्षत्रिय समाज ने सेक्टर 2 तिराहे पर स्थापित किया महाराणा प्रताप का भाला
हरिद्वार । भेल क्षत्रिय समाज के महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान के तत्वाधान में क्षत्रिय समाज के लोगों ने सेक्टर 2 बैरियर के पास तिराहे पर महाराणा प्रताप का भाला स्थापित किया। क्षत्रिय समाज के मार्गदर्शक बाबू दयानंद ने नारियल तोड़कर भाले को स्थापित कराया। इस शुभ अवसर पर चौहान क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेंद्र चौहान, मास्टर राजकुमार, मास्टर जयपाल, श्रमिक नेता राजवीर सिंह , शेर महामंत्री अमित चौहान,भेल क्षत्रिय समाज के कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर, पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण, पवन, पार्षद अर्जुन, समाजसेवी सुनील, समाजसेवी संदीप,समाजसेवी नरेंद्र, मनवीर तोमर,कमल रावत, विशाल, युवा नेता रोहित चौहान, मोनू, दीपक, राजेश बिष्ट, अश्वनी चौहान आदि उपस्थित रहे।