अभाविप कार्यकतार्ओं ने जबरन धर्मांतरण कराने के विरोध में किया प्रदर्शन, सरकार से आरोपियों को फांसी की सजा सुनाने की मांग की
हरिद्वार । अभाविप हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने चिन्मय डिग्री कॉलेज चौक पर तमिलनाडु के तजापुर जिले में सेक्रेड हार्ट स्कूल के कुछ लोगों द्वारा एक लड़की को जबरन धर्मांतरण कराने और लड़की को आत्महत्या करने को मजबूर करने के विरोध में प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध करने पर तमिलनाडु सरकार द्वारा अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी समेत कई कार्यकर्ताओं की असंवैधानिक गिरफ्तारी पर लिया गया है। इसी के चलते बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। अभाविप पदाधिकारियों ने तमिलनाडु सरकार से आरोपियों को फांसी की सजा सुनाने की मांग की है। जिला संयोजक अमन कुशवाहा ने कहा कि अभाविप द्वारा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए तमिलनाडु में प्रदर्शन करने पर जिस प्रकार राष्ट्रीय महामंत्री को गिरफ्तार किया उसका विद्यार्थी परिषद हरिद्वार तमिलनाडु सरकार की निंदा करता है। जल्द से जल्द अभाविप राष्ट्रीय महामंत्री को रिहा करने की मांग करता है। जिला सह संयोजक शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद तमिलनाडु सरकार की निंदा करता है और मांग करता है कि आरोपियों को सरेआम फांसी दी जाए। प्रदर्शन करने वालों में विभाग संगठन मंत्री प्रशांत गौड़, विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख राहुल शर्मा, राहुल गिरी, अकाश, आयुष, अनुराग ,प्रियांशी, आयुषी, हरबक्श, कार्तिक, राहुल आदि शामिल रहे।