आधुनिक युग में चुनौती बन चुकी है पत्रकारिता, धूमधाम से मनाया गया देवभूमि प्रेस क्लब भगवानपुर का प्रथम स्थापना दिवस

भगवानपुर । देवभूमि प्रेस क्लब भगवानपुर का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक युग में पत्रकारिता चुनौती का रूप ले चुकी है। कई समस्याओं से घिरे रहने तथा अभावों को झेलने के बाद भी पत्रकार एक मिशन के रूप में इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। देश का चौथा स्तंभ कही जाने वाली पत्रकारिता आज भी एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ी है।
गुरुवार को कस्बे स्थित एक होटल में देवभूमि प्रेस क्लब के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्य का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर विधायक ममता राकेश, पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश, उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि पत्रकार मीडिया से जुड़े लोग कड़ी मेहनत के साथ अपने कार्य को पूरा करते हैं उन्हें जबकि इस कार्य के लिए सुविधाएं भी नहीं मिलती है भगवानपुर क्षेत्र में प्रेस क्लब के लिए स्थान की आवश्यकता को समझते हुए उन्होंने जल्द ही उसकी व्यवस्था कराए जाने का पत्रकार उपस्थिति मीडिया के लोगों को भरोसा भी दिलाया।
पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए न्यायपालिका के साथ-साथ मीडिया की भी एक अहम भूमिका रहती है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मीडिया का मजबूत होना भी जरूरी है।
उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने कहा कि अपने कार्य को सही अंजाम देने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है सर्दी गर्मी बरसात हो उन्हें बराबर काम करना पड़ता है उन्होंने कहा कि पारदर्शी रखना उनके लिए एक बड़ी चुनौती रहती है। तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने भी पत्रकारों के लिए अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता के पी सिंह ने की और संचालन संजय पाल ने किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सुदेश कांत शर्मा, उपाध्यक्ष जीतेंद्र सैनी, केके शर्मा, राजकुमार चौधरी, बिजेंद्र सैनी, आलिम मलिक, राव तौसीफ, आशु मलिक, राहुल चौहान, लियाकत कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share