जिलाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली जिला अपशिष्ठ प्रबन्धन समिति की बैठक, हरिद्वार वेस्ट मैंनेजमेंट सोसाइटी गठित करने के सम्बन्ध में किया गया विचार-विमर्श

हरिद्वार । जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बुधवार को कैम्प कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अपशिष्ठ प्रबन्धन समिति की बैठक ली। बैठक में ’’हरिद्वार वेस्ट मैंनेजमेंट सोसाइटी’’ गठित करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हुआ। सोसाइटी का क्षेत्र पूरा हरिद्वार जनपद होगा। इसके माध्यम से केवल प्लास्टिक वेस्ट ही नहीं, बल्कि सभी प्रकार के वेस्ट को इकट्ठा व निस्तारण करने की व्यवस्था होगी। बैठक में सोसाइटी के रजिस्ट्रेशन, कार्यालय, सोसाइटी के मैम्बरशिप की धनराशि, कार्यालय संचालन के लिये कार्मिकों की नियुक्ति की प्रक्रिया आदि के सम्बन्ध में गहन विचार-विर्मर्श हुआ। जिलाधिकारी ने सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए । इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अरूण सारस्वत, प्रेसीडेंट, सिडकुल इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन, हरिन्दर गर्ग, प्रेसीडेंट, सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड सहित सोसाइटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *