डाडा जलालपुर के घायलों से मिले सासंद डॉ. निशंक, दिया हर संभव मदद का आश्वासन, कहा दोषियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
भगवानपुर । डाडा जलालपुर में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव में घायलों से मिलकर हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हर संभव मदद करने की बात कही। पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने गांव डाडा जलालपुर में पहुंचकर बालाजी जन्मोत्सव के दौरान घायलो से घटना की पूरी जानकारी लेते हुए उनका हाल जाना। साथ ही उन्हें हर संभव मदद देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जिसने कानून को हाथ में लेकर यह कार्य किया उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला को निर्देशित करते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने ग्रामीणों शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के चैयरमेन प्रदीप चौधरी, भगवानपुर मंडी समिति चेयरमैन राजकुमार कसाना, अमन त्यागी, मधु त्यागी, चंदन त्यागी, जितेंद्र सैनी, शोभाराम प्रजापति, डाक्टर राजेश सैनी, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।