आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने डाडा जलालपुर में पीड़ितों का हाल जाना, कहा एक समुदाय को बनाया जा रहा निशाना
भगवानपुर । डाडा जलालपुर में बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर विवाद में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों के लोगों से घटना की जानकारी ली। वह अपने कई समर्थकों के साथ डाडा जलालपुर गांव पहुंचे तो पुलिस प्रशासन ने गांव के बाहर ही उनको रोक दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर की मौजूदगी में महक सिंह ने अपने समर्थकों के साथ गांव में पैदल चल पीड़ितों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि सरकार एक समुदाय को निशाना बनाकर काम कर रही है। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई भी यह साफतौर पर दर्शाती है। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने सीओ मंगलौर पंकज गैरोला और भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। कहा कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आजाद समाज पार्टी के संस्थापक डाडा जलालपुर गांव पहुंचकर लोगों का हाल जानेंगे।